शिकायत भेजना/ई-मेल ::
1. 1. कृपया शिकायत में अपना नाम, पता और संपर्क संख्या दें। सीवीसी के दिशा-निर्देश के अनुसार कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी यदि शिकायत बिना नाम और पता के अथवा गलत पहचान दी गई हो।
2. शिकायकर्ता की पहचान बोर्ड द्वारा सत्यापित की जा सकती है यदि अपेक्षित हो।
3. यदि आपकी शिकायत में कोई सतर्कता शामिल नहीं है, यह नियमों के अनुसार कार्रवाई करने के लिए सीबीएसई की शाखा में भेज दी जाएगी। इस संबंध में शिकायतकर्ता से भविष्यल में कोई पत्राचार नहीं किया जाएगा।
4. अपनी शिकायत निम्नलिखित पते पर ई-मेल करें :-
secy-cbse@nic.in
डाक से भेजे जाने वाले पत्राचार निम्नरलिखित को संबोधित होना चाहिए:
मुख्य सतर्कता अधिकारी, सीबीएसई
शिक्षा केन्द्र,
2, सामुदायिक केन्द्र,
प्रीत विहार, दिल्ली-110092
फोन सं0- 011-22549628 फैक्स : 22515826